रांची, सितम्बर 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सीआईडी ने एक फर्जी ट्रेडिंग कंपनी के जरिए लोगों को ठगने वाले दो साइबर अपराधियों को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने एक फर्जी ऐप का इस्तेमाल करके लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी। मामला तब सामने आया जब एक पीड़ित ने रांची के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित को फेसबुक, व्हाट्सऐप और गूगल सर्च के विज्ञापनों के माध्यम से एनजे फाइनेंस रिसर्च नामक एक फर्जी ट्रेडिंग फाइनेंस रिसर्च कंपनी के बारे में पता चला था। जालसाजों ने उन्हें एचएनएसी नाम के एक फर्जी ऐप पर निवेश करने का लालच दिया और बताया कि वे अपनी मूल राशि को 5-10 गुना तक बढ़ा सकते हैं। साइबर अपराधियों ने पीड़ित से कुल 23 लाख रुपये अलग-अलग खातों में अवैध रूप से हस्तांतरित कराए। जांच के दौरान...