नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- Page industries share price: जॉकी और स्पीडो जैसे ब्रांड के इनरवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही नतीजे के बीच पेज इंडस्ट्रीज के शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पेज इंडस्ट्रीज के शेयर की बात करें तो यह 2.96% टूटकर 39519.70 रुपये पर बंद हुआ। शेयर की क्लोजिंग एक दिन पहले के 40724.75 रुपये के मुकाबले इस स्तर तक पहुंच गया। शेयर का ट्रेडिंग रेंज 41280 रुपये से 39229 रुपये के बीच रहा। इस लिहाज से शेयर 2050 रुपये से ज्यादा टूट गया।पेज इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे सितंबर तिमाही के दौरान पेज इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले Rs.195 करोड़ पर स्थिर रहा। तिमाही का राजस्व पिछले साल के मुकाबले 3.6% बढ़कर Rs.1246.3 करोड़ से Rs.1291 करोड़ हो गया। तिमाही के लिए ...