लखनऊ, मई 9 -- लखनऊ। क्रिप्टो ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर युवती से 81 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने बाजारखाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। तालकटोरा लेबर कॉलोनी निवासी यशी साहू के मुताबिक टेलीग्राम के जरिए उसे एक चैनल में जोड़ा गया। मैसेज भेज कर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए कहा था। झांसे में फंस कर यशी ने करीब 81 हजार रुपये जमा किए। इसके बाद भी 70 हजार रुपये जमा करने का दबाव डाला गया। जिस पर यशी को संदेह हुआ। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...