नई दिल्ली, फरवरी 21 -- अनसिक्योर लोन और स्पेकुलेटिव ट्रेडिंग ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की टेंशन बढ़ा दी है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव ने कहा है कि भारत का तेजी से डिजिटल वित्तीय विस्तार अवसर और जोखिम दोनों को बढ़ा रहा है। इस दौरान बढ़ते अनसिक्योर लोन और स्पेकुलेटिव ट्रेडिंग से नई चुनौतियां मिल रही हैं। राव ने कहा- अनियंत्रित कर्ज और स्पेकुलेटिव ट्रेडिंग व्यक्तियों या संस्थानों को कमजोर बना सकती हैं। शॉर्ट टर्म के मुनाफे का प्रलोभन आसानी से लॉन्ग टर्म के फाइनेंशियन सिक्योरिटी पर ग्रहण लगा सकता है।लेंडर्स को दी सलाह एम. राजेश्वर राव ने वित्तीय क्षेत्र की संस्थाओं को लापरवाही भरे वित्तीय लेनदेन के प्रति आगाह किया। राव ने कहा कि आरबीआई ग्राहकों को शिक्षित करने के लिए अन्य वित्तीय क्षेत्र के नियामकों के साथ काम कर रहा है और...