बस्ती, अक्टूबर 8 -- बस्ती। जिले के रहने वाले व अन्नपूर्ति ब्रांड के मालिक ऋषि अग्रवाल की शिकायत पर महराजगंज जिले के सिंदुरिया थानाक्षेत्र में स्थित एक राइस मिल में दबिश दी। यहां काफी संख्या में अन्नपूर्ति ब्रांड की बोरियां मिली हैं। अन्नपूर्ति ब्रांड के मालिक व मेमर्स बाला जी चावल मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ऋषि अग्रवाल ने प्रकरण में एसपी महराजगंज से मिलकर शिकायत की थी। प्रार्थना-पत्र में आरोप लगाया था कि उनके अन्नपूर्ति नाम के ट्रेडमार्क का दुरुपयोग कर सिंदुरिया क्षेत्र में स्थित एक राइस मिल घटिया गुणवत्ता का चावल बेच रही है। उनकी कंपनी का अन्नपूर्ति ब्रांड ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के तहत पंजीकृत है और इसकी आपूर्ति प्रदेश के कई जनपदों में की जाती है। एसपी के आदेश पर पुलिस व मंडी समिति की संयुक्त टीम ने संबंधित राइस मिल पर दबिश दी। यह...