महाराजगंज, अक्टूबर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया क्षेत्र में अन्नपूर्ति ब्रांड की नकली पैकिंग में चावल भरकर बिक्री करने के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। सोमवार को हुई संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में नकली पैकिंग बरामद होने के बाद बस्ती निवासी ब्रांड स्वामी की तहरीर पर कार्रवाई शुरू हुई है। पुलिस व मंडी समिति की इस संयुक्त कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य राइस मिल संचालकों में हड़कंप मच गया है। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के बड़हरामीर स्थित एक राइस मिल लिमिटेड में नकली पैकिंग के मामले में अब कानूनी शिकंजा कस गया है। बस्ती जिले के अन्नपूर्ति ब्रांड स्वामी ऋषि अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने राइस मिल के निदेशक व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट सहित नौ धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ...