सीवान, फरवरी 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के अवकाश प्राप्त कॉलेज शिक्षकों की अत्यावश्यक बैठक जिलाध्यक्ष डॉ. रामानंद पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को हुई। जिला सचिव के आवास पर हुई बैठक में अवकाश प्राप्त कॉलेज शिक्षकों को पिछले 3 महीने से अधिक माह से पेंशन की राशि भुगतान नहीं करने पर रोष प्रकट किया गया। संघ के सदस्य व महाराजगंज कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. उपेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले एक महीने से ट्रेजरी में मशीन खराब होने की बात कह पेंशन नहीं डाला जा रहा। उन्होंने कहा कि अगर साल भर मशीन खराब रहेगी तो क्या पेंशन का भुगतान नहीं होगा। जिला सचिव डॉ. सीडी चौधरी ने कहा कि अवकाश प्राप्त शिक्षकों में सभी लगभग 65 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, जिन्हें हमेशा चिकित्सयीय सहायता की आवश्यकता रहती है। इसके लिए पैसे की जरूरत रहती है। सरकार व कॉले...