भभुआ, जुलाई 23 -- बेतरी, दुमदुम, सारंगपुर, गोड़हन, औरैयां, कुड़ासन, बघैला, ददरा गांव के रैयतों को किया गया है मुआवजे का भुगतान तीन नोटिस के बाद दस्तावेज नहीं देने पर ट्रेजरी में जमा करा देंगे राशि वाराणसी-रांची-कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण को ले सख्ती (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी भारत माला परियोजना के तहत प्रस्तावित वाराणसी-रांची-कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। डीएम सुनील कुमार ने भू-अर्जन विभाग को आर्बिट्रेटर के कैंप कोर्ट में हुए फैसला के आलोक में रैयतों को लगातार तीन नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि तीन नोटिस के बाद भी जो किसान मुआवजा के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय में अपनी जमीन दस्तावेज नहीं जमा करते हैं, उनके मुआवजे की राशि ट्...