गोंडा, नवम्बर 7 -- गोण्डा, संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मुख्य कोषागार कार्यालय में शुक्रवार को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए सुबह से ही बुजुर्गों की भारी भीड़ नजर आई। पेंशन धारक अपनी मासिक पेंशन चालू रखने के लिए जीवित प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए सुबह से कतार लगाए रहे। पेंशनधारियों की सुविधा के लिए सुबह दस बजे से प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू हुई। कार्यालय पर पेंशनर्स के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं। पेंशन धारकों की सुविधा के लिए एक सिविल और एक नॉन सिविल काउंटर पर लोग कागजात लेकर पहुंचे। नवंबर माह के चौथे दिन अधिकतर बुजुर्ग अपने परिजनों या पड़ोसियों के सहारे जीवित होने का सबूत देने आए। उम्रदराज लोगों को लाइन में खड़ा देख कई कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने मदद भी की। भीड़ बढ़ने के कारण कार्यालय के बाहर तक लाइनें लगी रहीं। कोषागार ...