लखनऊ, फरवरी 25 -- कलेक्ट्रेट ट्रेजरी को अपने 518 पेंशनर्स की तलाश है। यह पेंशनर्स अचानक गायब हो गए हैं। कोई एक वर्ष से पेंशन के लिए जीवित होने का प्रमाण पत्र देने नहीं आ रहा है तो कोई दो वर्ष से। छह महीने से गायब लोगों की संख्या भी काफी है। ट्रेजरी प्रशासन इनके नम्बरों पर फोन कर रहा है तो किसी का नम्बर बंद बता रहा है तो किसी का पहुंच के बाहर। अब इन सभी को पब्लिक नोटिस दी जा रही है। साथ ही इनके घरों के पतों पर भी नोटिस भेजी जाएगी। कलेक्ट्रेट को पड़ताल में पता चला कि उसके 518 पेंशनर्स बिना किसी सूचना व जानकारी के गायब हैं। इनकी पेंशन भी इनके खाते में नहीं जा रही है। यह पेंशन के लिए पैरवी करने व जीवित होने का प्रमाण पत्र भी देने नहीं आ रहे हैं। कुछ पेंशनर्स छह महीने से लापता हैं तो कुछ एक से दो वर्ष से। इनका निधन हो गया है इसकी पुष्टि की कोई...