बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- ट्रेजरी कर्मचारी के पैन कार्ड से फर्जी तरीके से लोन निकाले जाने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़ित ने लोन के आवेदन किया तो बताया गया कि उसका पहले से ही लोन चल रहा है। पीड़ित ने एसएसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिला कोषागार में लिपिक के पद पर तैनात प्रेम सिंह ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि वह जिला कोषागार में लिपिक के पद पर तैनात हैं। उनके निजी कार्य के लिए बैंक से लोन के लिए आवेदन किया था। आवेदन की जांच के दौरान पता चला कि उनके पैन कार्ड पर पूर्व में करीब तीन लाख रुपये के लोन बकाया चल रहे हैं। इन लोन की समय पर किश्त जमा न करने के चलते उनका सिविल स्कोर काफी खराब हो चुका है। जिसके चलते बैंक ने उनके आवेदन को निरस्त कर दिया। बताया कि जबकि उन्होंने पूर्व में किसी भी प्रकार के लोन क...