फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- फतेहपुर,संवाददाता। ट्रेजरी ऑफिस वाराणसी का कर्मचारी बनकर साइबर ठगों ने एक को अपने जाल में फंसाकर उसके बैंक खाते से 10 लाख रुपये उड़ा दिये। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। धाता थाना के पल्लावां निवासी राम सेवक सिंह का भारतीय स्टेट बैंक मंझनपुर, कौशांबी शाखा में खाता है। बताया कि बीते दिनों उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को ट्रेजरी ऑफिस वाराणसी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनके खाते में सरकारी मद से कुछ धनराशि आनी है, जिसके लिए एसबीआई का ऐप डाउनलोड करना जरूरी है। रामशेवक सिंह ने बताया कि ऐप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद ठगों ने खाते में तीन लाख 51 हजार रुपये आने और बाद में 20 दिसंबर को 12 लाख 97 हजार 930 रुपये तथा दो लाख 88 हजार 932 रुप...