चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगोवापोसी रेलवे कलोनी में बिजली की अव्यवस्था के कारण पिछले शनिवार रात को ट्रेकमेंटनर पवन कुमार की बिजली के चपेट में आने से मौत होने की घटना के बाद बिजली विभाग की नींद खुली है। इस घटना के बाद डांगोवापोसी में बिजली की अव्यवस्था की बात स्वीकारी और बिजली विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी कर रेलवे क्वार्टरों में रहने वाले कर्मचारियों के क्वार्टर एवं इसके परिसर में लगे बिजली के तारों से छेड़छाड़ न करने की बात कही गई है। डांगोवापोसी इलेक्ट्रीक जनरल ऑफिस से जारी अधिसूचना में रेलवे क्र्वाटरों एवं परिसरों में लगे विद्युत, पोल, केबल, मीटर, सर्किट-ब्रेकर्स और आंतरिक वायरिंग के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, मोडिफिकेशन, रिफेयर न करने की सलाह दी गई है। बिजली के तारों या इससे सबंधित किसी प्रकार की छेड़...