हाथरस, नवम्बर 15 -- सादाबाद, संवाददाता। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात हाथरस रोड पर विनोद उपाध्याय की कोठी के सामने आलू से लदी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराईं। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार की सुबह मृतक के परिजन व उनके साथ अन्य काफी लोग घटना स्थल पर पहुंचे और आगरा अलीगढ़ हाईवे को जाम कर दिया। आक्रोशित महिलाएं सड़क पर लेटकर विरोध करने लगीं, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी मृतक के परिजनों की तनातनी और नोकझोंक हो गई। ऊंटगाडी मोहल्ला, विक्रांत नगर थाना कोतवाली सदर जनपद हाथरस निवासी राजेश कुमार पुत्र जवाहर सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में राजेश ने बताया कि उसके मामा का पुत्र...