मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- जलकर झुलसे युवक का उपचार कराने जा रहे बाइक सवार बेहड़ा-बिजनौर मार्ग पर ट्रेक्टर ट्रॉली की टककर से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। थाना ककरौली क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात निवासी योगी आग से जलकर झूलस गया था। जिसे उसके साथी देवा सिंह,व देवांश बाइक द्वारा गंगदासपुर में वेद्य के पास उपचार के लिए लेकर जा रहे थे।जैसे ही वह बेहड़ा- बिजनौर मार्ग पर गांव कैडी निजामपुर के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा घायलों को भोपा सीएचसी लाया गया। जहां से गम्भीर हालत के चलते तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...