हजारीबाग, अप्रैल 19 -- बरही प्रतिनिधि। बरही हजारीबाग रोड में करसो के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पांच लोगों को चपेट में ले लिया। घायल होने वालों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। सभी घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया गया। ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल होने वालों में करसो गांव के रहने वाले महेंद्र गोप 48 वर्ष, उनकी पत्नी और करसो पंचायत की वार्ड सदस्य चिंता देवी 32 वर्ष, पुत्री रुपाली कुमारी 11 वर्ष, पुत्र सागर कुमार उम्र 6 वर्ष और गुमो तिलैया के रहने वाले लखन वर्मा 52 वर्ष शामिल हैं। सभी घायलों का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया गया। गंभीर रुप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...