चाईबासा, सितम्बर 20 -- चाईबासा। बाइक और ट्रैक्टर के आमने-सामने टक्कर होने से किरीबुरू के टाउन शीप निवासी 27 वर्षीय फरहान अहमद की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम लगभग 7 बजे फरहान अहमद और उसके दोस्त अंकित पूर्ति चाईबासा से बाइक पर सवार होकर की किरीबुरू जा रहे थे ।रास्ते में मुफस्सिल थाना अंतर्गत गितिलपी के पास विपरित दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने सामने से धक्का मार दिया, जिसे फरहान अहमद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे घटनास्थल से उठाकर देर रात में सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान तरह उसकी मौत हो गई ।जब उसकि मित्र अंकित पूर्ति को चोट नहीं लगी है। घटना क सूचना रात में ही फरहान अहमद के परिजनों को दे दी गई थी।शनिवार को सुबह उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। अज्ञात...