धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद, वरीय संवाददाता रेल रेका ठहर छेका आंदोलन से ट्रेनें प्रभावित हुईं तो इसका सीधा असर बस परिचालन पर पड़ा। शनिवार की सुबह से ही धनबाद स्टेशन रोड स्थित बस स्टैंड और बरटांड़ बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ लगी रही। अचानक भीड़ बढ़ने से बसों की व्यवस्था भी बिगड़ गई। यात्रियों को घंटो बसों का इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों को तो बसें बदल-बदल कर अपनी यात्रा करनी पड़ी। इससे रोजाना बस से सफर करनेवाले लोग भी प्रभावित हुए। बस ओनर एसोसिएशन के संजय सिंह ने बताया कि अतिरिक्त बसें चलाने की जरूरत तो नहीं पड़ी, लेकिन जो बसें चलीं, वह भर के गईं। बस स्टैंड यात्रियों से खचाखच भरा था। लोग हैरान-परेशान थे। कुछ सामान लेकर तो कोई बच्चों को लेकर उमस भरी गर्मी में धूप में खड़े होकर बसों का इंतजार करते रहे क्योंकि बस स्टैंड में बैठने की कौन ...