कोडरमा, मार्च 19 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । झुमरीतिलैया नगर परिषद ने मंगलवार को भी बिना व्यापार लाइसेंस और बकाया टैक्स वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। झंडा चौक स्थित जनक मार्केट, असनाबाद के सोहेल ट्रेडर्स और विश्राम बाग रोड स्थित जगदीश गोप लाइब्रेरी को सील कर दिया गया। नगर प्रशासन की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। वहीं सील कार्रवाई के दौरान नगर परिषद की टीम के साथ जगदीश लाइब्रेरी के संचालक के द्वारा अभद्र व्यवहार और कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया। नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार और रणधीर कुमार वर्मा ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बगैर लाइसेंस व्यापार करना नियमों का उल्लंघन है नगर परिषद ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना व्यापार लाइसेंस बनवा लें, अन्यथा उनके प्रतिष्ठान सील क...