मधेपुरा, मार्च 2 -- मधेपुरा। लाइब्रेरियन की बहाली शीघ्र करने को लेकर ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन का मार्च तीन मार्च को पटना में निकाला जाएगा। एसोसिएशन की बिहार महिला उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष जयश्री कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम में मधेपुरा से बड़ी संख्या में छात्र और युवा भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार 15 साल से लाइब्रेरियन की बहाली नहीं की है। इस कारण लाखों युवा बेरोजगार बैठे हैं। साथ ही पुस्तकालयाध्यक्ष की कमी के कारण छात्र इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। जयश्री ने कहा कि सरकार बहाली नहीं करेगी तो विधान सभा चुनाव में मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...