नई दिल्ली, अगस्त 23 -- जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे से लेकर मृणाल ठाकुर के लुक में एक चीज कॉमन नजर आ रही, वो है स्कर्ट। तीनों ही एक्ट्र्सेज ने बिल्कुल अलग डिजाइन के स्कर्ट पहन रखे हैं। तो अगर आप भी स्टाइलिश लुक के लिए स्कर्ट खरीदने वाली हैं तो इन लुक्स को देखकर टिप्स लें। मिड लेंथ, लांग या शार्ट लेंक की स्कर्ट को कैसे स्टाइल करें।जाह्नवी कपूर की लांग स्कर्ट लांग स्कर्ट का फैशन एक बार फिर से लौट आया है। तो अगर आप स्कर्ट लवर हैं और कैजुअल लुक के लिए स्कर्ट पहनना पसंद करती हैं तो जाह्नवी कपूर की तरह लांग स्कर्ट को ट्राई कर सकती हैं। मिस कपूर का ये लुक पूर तरह से पुराने दिनों की याद दिला देगा। फिटेड क्रॉप टीशर्ट के साथ लांग फ्लेयर वाली स्कर्ट और साथ में कान में बाली वाले झुमके। एक बार फिर ये लुक लौट आया है।मिडी स्कर्ट अगर आपकी फिगर बिल्कुल स्लि...