नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- बच्चों की परवरिश करने के लिए पेरेंट्स तरह-तरह के तरीकों को अपनाते हैं। ऐसा भी नहीं है कि हर बच्‍चे के लिए एक ही तरह का पेरेंटिंग स्‍टाइल कारगर हो, कईबार एक ही बच्‍चे पर अलग-अलग पेरेंटिंग तकनीकें अपनानी पड़ती है। ये पूरी तरह से परिस्थिति पर निर्भर करता है। पहले के समय पर पेरेंटिंग का तरीका बिल्कुल अलग हुआ करता था, लेकिन अब ज्यादातर पेरेंट्स जेंटल पेरेंटिंग स्टाइल को अपना रहे हैं। आइए, इस आर्टिक में जानते हैं इस पेरेंटिंग के बारे में सबकुछ। क्या है जेंटल पेरेंटिंग? पारंपरिक पेरेंटिंग स्टाइल में जब बच्चा कुछ अच्छा करता है या अच्छा व्यवहार दिखाता है, तो आप उसे शाबाशी और गिफ्ट दिए जाते हैं। लेकिन अगर बच्चा कुछ बुरा करता है, तो उसे डांट दिया जाता है और कुछ मामलों में बच्चों की पिटाई तक हो जाती हैं। हालांकि, जेंटल पेरेंटि...