नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- इन दिनों ट्रेंडी आउटफिट का जमाना है। लड़कियां लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से नवरात्रि से लेकर करवा चौथ के लिए कपड़े सेलेक्ट कर रही हैं। लेकिन अगर आप उन लेडीज में शामिल हैं जो साइलेंटली अपने लुक्स से सबकी तारीफ बटोरती हैं। तो खुद के लिए इन अंडररेटेड फैशन ट्रेंड को सेलेक्ट कर सकती हैं। जिसे पहनकर आप ना केवल सुंदर दिखेंगी बल्कि पूरी भीड़ में भी हटके नजर आएंगी। अपनी हेयरस्टाइलिंग और मेकअप से लुक को प्रिटी जरूर बना लें। जान लें 5 अंडररेटेड फैशन ट्रेंड जो त्योहारों पर ब्यूटीफुल लुक देते हैं।फ्रंट ओपन जैकेट स्टाइल कुर्ता फ्रंट ओपन जैकेट स्टाइल कुर्ता त्योहारों पर अट्रैक्टिव दिखता है। इसे आप लांग स्कर्ट, पलाजो या फिर जींस के साथ पहन कर कंटेप्रेरी लुक क्रिएट कर सकती हैं। तो अगर आपके पास पुराना कोई जैकेट स्टाइल कुर्ता है तो उसे...