महाराजगंज, मार्च 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम।निचलौल ब्लॉक के ग्राम सभा मिश्रौलिया के पंचायत भवन पर रामकोला गन्ना फैक्ट्री की तरफ से गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें फैक्ट्री के गन्ना प्रबंधक अरुण सिंह, उप गन्ना प्रबंधक जय राम कुशवाहा, गन्ना पर्यवेक्षक आनंद सिंह ने मौजूद गन्ना किसानों को बसंत कालीन गन्ना बुवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि बसंतकालीन बुवाई में स्वस्थ व नवीन प्रजाति के गन्ना के दो आंख वाले बीज के टुकड़े का बुवाई ट्रेंच विधि से करें। बीज शोधन की दवा चीनी मिल कार्यालय व सहकारी गन्ना विकास समिति से ट्राइकोडर्मा 80 परसेंट के छूट पर मिल द्वारा दिया जा रहा है। इसे मिल पर पहुंचकर प्राप्त कर लें।उन्होंने बताया कि मिल परिक्षेत्र के समस्त आपूर्ति योग्य गन्ने की पेराई के बाद ही मिल ब...