वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। टेंगरा मोड़ पर पीडब्ल्यूडी द्वारा ट्रेंच की सफाई न कराने के कारण बिजली विभाग अतिरिक्त केबल नहीं बिछा पा रहा है। नगरीय विद्युत वितरण खंड-चतुर्थ के अधिशासी अभियंता सौरभ पांडेय और वाराणसी जोन के मुख्य अभियंता राकेश पांडेय कई बार पत्र भेजकर ट्रेंच साफ कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मामले की जानकारी कमिश्नर और डीएम को भी दी गई, फिर भी पीडब्ल्यूडी की ओर से स्थिति में सुधार नहीं हुआ। साहूपुरी उपकेंद्र से रामनगर उपकेंद्र को सप्लाई मिलती है, जबकि ब्रेकडाउन की स्थिति में जीवनाथपुर उपकेंद्र से अतिरिक्त सोर्स से बिजली पहुंचाई जाती थी। लेकिन सड़क चौड़ीकरण के दौरान पड़ाव-टेंगरा मोड़ के बीच यह अतिरिक्त केबल क्षतिग्रस्त हो गई। नई केबल बिछाने के लिए बनाया गया ट्रेंच छह माह से कूड़ा और म...