घाटशिला, अप्रैल 30 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत लुगाहारा गांव से पानीसोल गांव तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क पर वन विभाग द्वारा ट्रेंच नहीं खोदने से आए दिन जंगली हाथी सड़क पर चले आते हैं।इसमें पानीसोल,लोधोनवनी, लुगाहारा, बाकड़ा समेत कई गांव के लोगों को आना जाना करने में काफी दिक्कत होता है। ग्रामीण संजय महतो, कालीचरण माझी, अलिका महतो, गीता महतो,पारुल महतो, रोहिणी महतो,हाराधन महतो,मंटू महतो, तरुण महतो, बबलू महाली, लालटू महतो,पबन महतो आदि ने कहा की जंगली हाथियों का आक्रमण इन दिनों बहुत बढ़ गया है। उक्त दो किलोमीटर सड़क में वन विभाग द्वारा ट्रेंच नहीं खोदने से जंगली हाथी आसानी से सड़क पर इधर-उधर पार होते हैं या फिर बीच सड़क में घूमते फिरते रहते हैं। इसलिए ग्रामीणों का सुबह से शाम तक आना-जाना करने में काफी डर लगता है। ज...