दिल्ली, अप्रैल 7 -- पेड़ों की कटाई, बढ़ते शहरीकरण और महंगी होती जमीनों के चलते भारत में हरे भरे इलाके यानि ग्रीन कवर लगातार घट रहे हैं.इससे जलवायु परिवर्तन और मरुस्थलीकरण जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं.ऐसे में ट्री सेंसस कराने का फैसला आया है.दिल्ली में हर घंटे पांच के करीब पेड़ गिराए जाते हैं.हाल ही में दिल्ली में पेड़ों की कटाई के मामले में हो रही सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ट्री सेंसस कराने की अनुमति दी.यह काम देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट को करना है जिसकी मदद से दिल्ली के ग्रीन कवर को बढ़ाने की ओर बढ़ा जा सके.हाल ही में, हैदराबाद में पेड़ों को बचाने के लिए कई तरह से विरोध जताया जा रहा था.वहीं दूसरी तरफ, और पेड़ लगाने के आदेश जारी हो रहे हैं.चूंकि हैदराबाद में पेड़ों की संख्या अधिक थी इसलिए यह मामला इतना उजागर हुआ.लेकिन सच्...