सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- सीतामढ़ी,। राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर रविवार को सम्राट अशोक सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय कार्यशाला सह सम्मान समारोह का आयोजन मिथिला के पावन भूमि झंझारपुर के देवराज इंद्र पैलेस में किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव आचार्य ललित शास्त्री के आमंत्रण पर ट्री मैन सुजीत कुमार ने भाग लिया। संस्थान द्वारा प्रसिद्ध समाजसेवी, रक्तवीर सह ट्री मैन सुजीत कुमार को पर्यावरण संरक्षण में उनके लगातार योगदान तथा अब तक 22 बार रक्तदान करने जैसी अतुलनीय सेवा भावना के लिए "अखण्ड भारत सेवा सम्मान 2025" से सम्मानित किया गया।ट्री मैंने ने बताया कि अपना 23 वा रक्तदान दिसंबर माह के अंत में एक निजी अखबार संस्थान द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में करेंगे।समारोह में विभिन्न राज्य सहित बिहार के विभिन्न जिलों से रक्तवीर और समाजसे...