बेगुसराय, जून 25 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सही तरीके से बिना हाउस कनेक्शन के ही सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का पीएम नरेन्द्र मोदी के द्वारा ऑनालाइन उद्घाटन का मामला जोर पकड़ने लगा है। बेगूसराय नगर की पूर्व विधायक व कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे बेगूसराय जिले के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने इसे शहरवासिसों के साथ धोखा बताया है। पूर्व विधायक ने कहा है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जिसका 10 से 20 प्रतिशत कार्य भी पूरा नहीं हुआ व जल्दबाजी में पीएम के हाथों इसका उद्घाटन करा दिया गया। कांग्रेस नेत्री खुद को डबल इंजन कहने वाली यह सरकार वास्तव में लोगों के लिए ट्रबल इंजन की सरकार बन गई है। उन्होंने कहा कि 236 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से जिसका एक चौथाई कार्य भी नहीं हुआ, आखिर किस दबाव में इसका उद्घाटन हो गया। शहर क...