मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहरी इलाके में बिजली ट्रिपिंग की बढ़ती समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दिनभर में कितनी बार यह समस्या आती है, इसकी गिनती करना मुश्किल है। हर पांच-दस मिनट पर बिजली आती-जाती रहती है। इससे न केवल आम लोग, बल्कि दुकानदार और उद्यमी भी परेशान हो रहे हैं। बार-बार बिजली कटने से लोगों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। बालूघाट के राकेश कुमार सिन्हा, सिकंदरपुर के आशुतोष चंद्र, राकेश कुमार, मिठनपुरा की अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को सुबह से ही बिजली ट्रिपिंग की समस्या शुरू हो गयी। दो से ढाई घंटे पर बिजली कट जा रही थी। वोल्टेज में भी उतार चढ़ाव था। इससे कई बार फ्रिज और वाशिंग मशीन बंद करना पड़ा है। ब्रह्मपुरा के कार्तिकेय रंजन ने बताया कि दोपहर में 12 बजे नियत समय पर बिजली कट जाती है। इसके ब...