सुल्तानपुर, जुलाई 16 -- बल्दीराय, संवाददाता। अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। गांव से लेकर शहर तक कहीं भी रोस्टर के अनुसार बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है। हालांकि विभाग तय रोस्टर के अनुसार बिजली सप्लाई का दावा कर रहा है। किसी भी क्षेत्र में तय रोस्टर के अनुसार बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है। बिजली की कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि दिन तो किसी तरह से कट जाता है लेकिन रात काटना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई बमुश्किल मिलना मुश्किल हो गया है। वहीं क्षेत्र में रात के समय हर आधे घंटे पर लाइन ट्रिप हो रही है। जिसके चलते व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। वहीं कुछ क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। बरसात व गर्मी के माह में ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। लो-व...