बिजनौर, सितम्बर 10 -- चंदक विद्युत उपकेंद्र से कस्बा चंदक के फीडर को अलग कर टाउन फीडर बना दिया गया है। अब चंदक कस्बे को बार-बार व हर रोज होने वाली ट्रिपिंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा। सुचारू रूप से बिजली मिलेगी। विद्युत उपकेंद्र चंदक कस्बे को जो बिजली मिलती थी वह फीडर चंदक सहित दर्जनों गांवों को विद्युत आपूर्ति प्रदान करता था। जिस कारण फीडर पर ट्रिपिंग की समस्या बनी रहती थी और बिजली की आपूर्ति बाधित रहती थी। इस समस्या को लेकर कस्बावासियों ने बिजनौर विधायक सूचि मौसम चौधरी व राज्य उर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को अवगत कराया। मंगलवार को नयी फीडर मशीन से कस्बा चंदक को नया फीडर टाऊन बनाकर अलग कर दिया। नयी मशीन का कस्बावासी भाजपा नेता महेश कुमार, सेवानिवृत्त मार्केटिंग इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, अनिल राजपूत, ओमप्रकाश आदि ने विद्युत विभाग के साथ मिलकर...