प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज। अशोक नगर में ट्रिपिंग के बाद एक ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई जिसके कारण कई मोहल्लों में मंगलवार आधी रात को बिजली गुल हो गई। एसडीओ सिविल लाइंस ने बताया कि रात में लोड बढ़ने के कारण ट्रिपिंग हुई थी। इसके बाद मऊसरैया स्थित एक ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई थी। ट्रांसफार्मर को ठीक कराने में समय लग गया। दो घंटे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कछार इलाके में कई घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...