लखनऊ, अक्टूबर 13 -- राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में ट्रिपिंग की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए अधिशासी अभियंता और एसडीओ का जिले से बाहर तबादला कर दिया गया है। सोमवार को पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने बिजली आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा के दौरान इसके आदेश दिए। डॉ. गोयल ने लेसा के मुख्य अभियंताओं से पूछा कि ट्रिपिंग की दिक्कत क्यों आ रही है? मौसम में बदलाव की वजह से बिजली की मांग में कमी आई है। लोड में तकरीबन 30 प्रतिशत तक की कमी आई है। बावजूद इसके लखनऊ में ट्रिपिंग की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र में निकलें। अलग-अलग मोहल्लों में जाएं। राजधानी के जेई, एसडीओ व अधिशासी अभियंता उपभोक्ताओं से बिजली आपूर्ति का फीडबैक लें। अध्यक्ष ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में इतने मरम्मत काम होने के बावजूद ट्रिपिंग होने का कारण क्...