सीतापुर, जुलाई 14 -- कमलापुर, संवाददाता। क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के उपभोक्ता ट्रिपिंग व लगातार लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। जिस वजह से सबमर्सिबल, पंखा, पंप नहीं चल रहा है। कमलापुर विद्युत उपकेंद्र के महोली, बैकुंठपुर, पताराकलां व नेवादा, सुरैंचा, रूढ़ा, सरैया व कैकैयापारा फीडर के सैकड़ों गांव के उपभोक्ता ट्रिपिंग व लगातार लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। कमलापुर देहात व सुरैंचा फीडर की आपूर्ति दयनीय है, लेकिन ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या जस की तस बनी हुई है। लो वोल्टेज की वजह से जहां धान की रोपाई नहीं हो पा रही है वहीं गन्ने, अरहर, मक्का व सब्जियों की फसलें सूख रही हैं। थाना पटटी गांव निवासी अरुण प्रकाश मिश्र का कहना है कि लो वोल्टेज की वजह से पशुओं के लिए बोई गई बाजरा, घास की फसल सूख रही है। बम्भेरा गांव निवासी किसान नेता ध...