उन्नाव, दिसम्बर 19 -- उन्नाव। औद्योगिक क्षेत्रों में बार-बार होने वाली बिजली ट्रिपिंग, ओवरलोड ट्रांसफार्मर और स्मार्ट मीटर से जुड़ी बिलिंग गड़बड़ियों को लेकर शुक्रवार को आईआईए सभागार में बिजली विभाग और उद्यमियों के बीच बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल अमिय कुमार सिंह ने की। उन्होंने अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में आईआईए के चैप्टर चेयरमैन अरुण कुमार माहेश्वरी और जी.एन. मिश्रा ने औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था में सुधार की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी और बारिश के मौसम में जर्जर ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से अक्सर बिजली आपूर्ति बाधित होती है, जिससे उत्पादन प्रभावित होता है। यूनिवर्सल यार्ड, ऐस एक्सपोर्ट्स, उन्नति हाइड्रो सिस्टम,...