बदायूं, जून 4 -- उमस भरी गर्मी के बीच ट्रिपिंग और बिजली की कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। फॉल्ट और ट्रिपिंग के चलते सोमवार रात भर लोग परेशान रहे। नौतपा के इन दिनों में लोग दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं। एक तरफ घर से निकलते ही बाहर चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर घरों में उमस और पसीने के बीच लोग परेशान हैं। इसके बाबजूद विद्युत निगम द्वारा की जा रही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। शहर से लेकर देहात तक ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा,जहां हर रोज छह से आठ घंटे की बिजली कटौती न हो रही है। दिन निकलने के बाद जैसे-जैसे पारा बढ़ता है,वैसे-वैसे गर्मी के कारण लोगों की मुश्किलें भी बढ़ जाती है। नौतपा शुरु होने से मौसम में आए बदलाव से जिले भर में बिजली की खपत काफी बढ़ गई। जिससे ट्रांसफार्मर व बिजली की लाइन ओवरलोड...