प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी ने बिजली व्यवस्था को पूरी तरह बेपटरी कर दिया है। बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक कई इलाकों में बिजली की आंखमिचौनी जारी रही। ट्रिपिंग की समस्या से हजारों लोग को रात जागकर गुजारनी पड़ी। राजरूपपुर, कसारी-मसारी, चकिया, नंद गांव, 120 फीट रोड और आसपास के इलाकों में बुधवार रात करीब दस बजे बिजली गुल हो गई। दो घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई लेकिन आधे घंटे में फिर से चली गई। यह सिलसिला रात दो बजे तक चलता रहा। दो बजे बिजली आई और कुछ ही देर बाद फिर चली गई। गुरुवार सुबह छह बजे तक लोगों को बार-बार बिजली कटने से जूझना पड़ा। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि ओवरलोड की वजह से कई जगह केबल जल गई है, जिससे यह समस्या हुई। एलनगंज, बड़ा और छोटा बघाड़ा, कच्ची सड़क, दारागंज, मीरापुर...