भागलपुर, फरवरी 4 -- भागलपुर। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिस का नया ठिकाना पुलिस लाइन स्थित आई-ट्रीपल सी की बिल्डिंग हो गया है। इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बिल्डिंग में आयकर का दफ्तर शिफ्ट हो गया है। भीखनपुर स्थित पुराने कार्यालय को यहां पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया था। बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर आयकर विभाग का दफ्तर चलेगा। इसके अलावा आयकर से जुड़े दो अन्य जगहों पर चल रहे कार्यालय के कुछ हिस्से को भी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में हीं शिफ्ट किया जाएगा। इस बिल्डिंग में पहले से ट्रैफिक डीएसपी, डायल 112 और स्मार्ट सिटी कंपनी का ऑफिस चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...