जौनपुर, सितम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। शहर के मछलीशहर पड़ाव पर बीते 25 अगस्त को बिजली के खंभे में करंट उतरने तथा खुली जर्जर नाली और सीवर लाइन में जाली न होने के कारण तीन मौत को लेकर डाक बंगले पर सोमवार को एक प्रेस वार्ता हुई। पानी में करंट उतरने से प्राची मिश्रा, मोहम्मद समीर और शिवा गौतम की मौत को लेकर विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने प्रशासन पर सवाल उठाया। विधायक ने मुंगराबादशाहपुर के डबल मर्डर के बाद उक्त घटना को ट्रिपल मर्डर करार दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वह हर कदम उठाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने तीन मौत के पीछे नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और बिजली निगम को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यह एक आकस्मिक दुर्घटना नहीं बल्कि प्रशासन की लापरवाही से मौत हुई है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से...