शामली, दिसम्बर 17 -- थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में पत्नी में व मासूम बच्चियों की निर्मम हत्या कर शवों को घर में दबाने मामले में घटना स्थल को देखने के लिए ग्रामीणों का ताता लगा पड़ा है। घटना को लेकर गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इस लोमहर्षक वारदात को लेकर ग्रामीणों में भी रोष है। थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में एक बेहद ही दर्दनाक और सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। 35 वर्षीय विवाहिता तायरा और उनकी दो मासूम बेटियों आफरीन लगभग 14 वर्ष व समरीन 5 वर्ष की निर्मम हत्या कर उनके शव घर के आंगन में बने शौचालय के सेफ्टी टैंक के गड्ढे में दबा दिए गए। यह हैवानियत कथित तौर पर उनके पति फारूक ने अंजाम दी। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को भी गांव में सनसनी का माहौल बना रहा। हत्याकांड के स्थल को देखने के लिए आसपास के गांवो...