जौनपुर, जुलाई 2 -- जफराबाद। क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी और उनके दो पुत्र गुड्डू और यादवीर की 25 मई को उनके नेवादा स्थित कारखाने में हथौड़े से सिर कुंचकर हत्या कर दी गई थी। मृतकों के परिजनों को सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भेजी है। दो लाख रुपये का चेक लकर सांसद मछलीशहर और सपा जिलाध्यक्ष मंगलवार को मृतकों के परिजनों के घर पहुंचे। मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने लालजी के घर पहुंचकर परिवार के लोगों से बात की। इसके बाद लालजी की पत्नी प्रभावती देवी को एक लाख एवं गुड्डू की पत्नी सरिता को एक लाख का चेक दिया। सांसद प्रिया सरोज ने प्रभावती और सरिता को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से भेजे गए संदेश को अवगत कराया। कहा कि जल्द ही सपा जिलाध्यक्ष...