शामली, अक्टूबर 13 -- बागपत में हुए दिल दहला देने वाले ट्रिपल मर्डर केस में मारी गई महिला और उसकी दो मासूम बच्चियों के शवों को मायके पक्ष पोस्टमार्टम के बाद सीधे लोनी, गाजियाबाद ले गया। इस कारण सुन्ना गांव में अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे मृतकों के ससुराल पक्ष और ग्रामीणों को अंतिम दर्शन तक नसीब नहीं हो सके। तीनों शव शनिवार को गांगनोली गांव की एक मस्जिद के ऊपर बने कमरे से खून से लथपथ हालत में बरामद हुए थे। मृतकों की पहचान इसराना, सोफिया और सुमय्या (दो बेटियां) के रूप में हुई थी। यह पूरा परिवार मौलाना इब्राहिम का था, जो मूल रूप से सुन्ना गांव का रहने वाला है और पिछले तीन साल से गांगनोली की मस्जिद में इमामत कर रहा था। हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। रविवार को सुन्ना गांव में अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं। बड़ी स...