जौनपुर, मई 26 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडरपास के समीप एक बेल्डिंग की दुकान में रविवार की रात पिता और दो पुत्रों की हथौड़े से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। सुबह रिश्तेदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले का खुलासा करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी ने कुल आठ टीमों का गठन किया है। जफराबाद थाना क्षेत्र के कांट गांव निवासी 58 वर्षीय लालजी और पुत्र 32 वर्षीय गुड्डू, 30 वर्षीय यादवीर बेल्डिंग का काम करते थे। जल जीवन मिशन में होने वाले कार्यों का काम लेकर इन दिनों काम रहे थे।अधिक कार्य होने के कारण रात में भी काम होता था। नेवादा अंडरपास के समीप ही इनकी दुकान थी। रोज की तरह रविवार की रात में तीनों पिता-पुत्र कार्यक्रम दुकान में काम कर रह...