बागपत, अक्टूबर 12 -- बागपत में मौलाना की पिटाई से झुब्ध दो किशोरों द्वारा गांगनौली गांव की मस्जिद में मौत के घाट उतारी गई मौलाना की पत्नी और दोनों बेटियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। रिपोर्ट के अनुसार बाल अपचारियों ने मौलाना की पत्नी के सिर में हथौड़ी से कई वार किए, जिससे उसकी खोपड़ी टूट गई। इतना ही नहीं गले पर छुरी से भी वार किया गया। वहीं, दोनों बेटियों के सिर पर हथौड़ी के दो-दो घाव मिले हैं। घाव गहरे होने के कारण उनकी मौत हुई। वहीं मां-बेटियों के शवों को लोनी निवासी मायके वाले सुपुर्द ए खाक के लिए अपने साथ ले गए। दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव की मस्जिद में मौलाना इब्राहीम परिवार के साथ रहता था। मौलाना मस्जिद में बच्चों को तालीम दिया करते थे। बताया जाता है कि ठीक से पढ़ाई न करने पर मौलाना अक्सर हत्यारोपी दो किशोरों की पि...