पूर्णिया, नवम्बर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर के यूरोपियन कॉलोनी स्थित चर्चित व्यवसायी नवीन कुमार सिंह उर्फ नवीन कुशवाहा सहित उनके परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस के शक की सूई हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने की ओर जा रही है। मसलन पुलिस की ओर से केहाट थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य मिटाने को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि मृतक नवीन कुशवाहा के गले पर लिगेचर मार्क एवं उनकी मृतक बेटी तन्नू प्रिया के सिर के पिछले हिस्से में खून बहते जख्म के निशान पाए गए थे। इसके बाद पुलिस ने एफएएसएल टीम के साथ नवीन कुशवाहा के यूरोपियन कॉलोनी स्थित आवास पर गहरी तफतीश की है। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस ने कैंपस से तीन मोबाइल तथा एफएसएल की टीम ने रक्त के सूक्ष्म नमूनों आदि का संकलन किया है। परन्तु पुलि...