रांची, जनवरी 29 -- रांची। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने शहरी नगर निकाय क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण के लिए हो रहे ट्रिपल टेस्ट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बुधवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा, कर्मी घर-घर जाकर सर्वेक्षण न कर फोन कर रहे हैं। इसमें सिर्फ जाति पूछी जा रही है। प्रदेश महासचिव आजम अहमद बोले, ट्रिपल टेस्ट तभी सफल होगा, जब ओबीसी का सर्वेक्षण घर-घर जाकर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...