गुड़गांव, फरवरी 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को सोहना, गुरुग्राम और मानेसर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड-शो किया। मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम नगर निगम से मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा, मानेसर नगर निगम से मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल, सोहना नगर परिषद से प्रत्याशी प्रीति बागड़ी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा का माहौल है और ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर विकास की गति तिगुनी। गुरुग्राम नगर निगम से मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा के पक्ष में रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का रोड शो कॉलोनी मोड़ से शुरू हुआ। सदर बाजार, डाकखाना चौक होते हुए बस स्टैंड पर पहुंचा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक मुकेश ...