भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) भागलपुर में बिहार सहित 19 राज्यों के विद्यार्थियों का नामांकन होगा। यह प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी। दरअसल, सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) द्वारा काउंसिलिंग का अंतिम राउंड पूरा करने के बाद सभी संस्थानों के लिए सीटें जारी कर दी गई हैं। ट्रिपल आईटी को 344 में 344 सीटें आवंटित की गई हैं। इसमें 307 पुरुष, 37 महिला एवं दिव्यांग पुरुषों के लिए चार सीटें आवंटित हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. मधुसूदन सिंह ने कहा कि नामांकन को लेकर संबंधित विभाग को जरूरी निर्देश दिया गया है। जिन राज्यों के विद्यार्थी नामांकन लेंगे, उनमें बिहार के 76, उत्तर प्रदेश के 98, राजस्थान के 45, पश्चिम बंगाल के 20, आंध्र प्रदेश के 19, तेलांगना के 18, झारखंड के 15, महाराष्...