भागलपुर, अगस्त 26 -- बलराम मिश्र, भागलपुर। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) भागलपुर में बीटेक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) के विद्यार्थियों के लिए कोर्स में नई व्यवस्था देखने को मिलेगी। उनके लिए इस बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत वैल्यू एडेड कोर्स (वीएसी) जोड़ा गया है। इसके तहत अब संस्थान के नए बैच के प्रत्येक विद्यार्थियों को हफ्ते में दो घंटे की स्पोर्ट्स एक्टिविटी अनिवार्य कर दी गई है। यह एक्टिविटी एकेडमिक और स्टूडेंट वेलफेयर के तहत आयोजित की जाएगी। इसमें ही स्पोर्ट्स के साथ एनसीसी, एनएसएस, कल्चरल गतिविधियां कराई जाएगी। संस्थान के डीएसडब्ल्यू डॉ. धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष के सीनेट बैठक में वीएसी के तहत कोर्स जोड़े गए हैं। नए सत्र के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। निदेशक प्रो. मधुसूदन के निर्दे...